सोशल मीडिया पर एक विडियो खूब वायरल हो रहा है, ये विडियो महंगाई पर महिलाओ का एक अनोखा प्रदर्शन दिखा रहा है। इस विडियो में कई महिलाए अपने घरों के बाहर, सिलिंडर पर चम्मच पीटती नज़र आ रहीं हैं। वही एक महिला बोलती नज़र आ रही है, आपको घंटी पसंद हैं न।
दरसल ये प्रदर्शन, घरेलु गैस सिलिंडर पर बड़े दाम को लेकर हो रहा है। एक आंकड़ों के मुताबिक एक साल में आपके किचन का गैस सिलेंडर 26.18% महंगा हुआ है, और अब फिर दाम बढ़ गए हैं अगर ठीक एक साल पहले से तुलना करें तो 1 जुलाई, 2021 को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 834रूपए 50 पैसा प्रति सिलेंडर थी, जो कि आज की तारीख में 1053 रुपये हो चुकी है।
6 जुलाई, बुधवार को कुकिंग गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं. तेल कंपनियों ने 50 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि की है. अब देश की महिला शक्ति इसका प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। वही देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है लिहाजा खरीदारों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर ही खरीदने पड़ रहे हैं।
सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही सिर्फ एलपीजी सब्सिडी दे रही है। अब ये मार का जश्न कितने दिन चलेगा पता नहीं पर लोगों में गुस्सा, ज़रूर बरकरार रहेगा। जब तक की इससे कोई राहत सरकार नहीं ला देती हैं।
Written By
Vaishali Rastogi