भोजपुरी सिनेमा के गिरते ग्राफ को इस बार साउथ की फिल्म का सहारा मिला है। KGF फ्रेंचाइजी की भोजपुरी डब फिल्मों ने इंडस्ट्री में झंडे गाड़ दिए हैं। KGF को YOU TUBE पर हाइएस्ट व्यूज मिले हैं, जिससे फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है।
भारत में रोज – रोज नए ट्रैंड वजूद आता जा रहा है। साउथ की फिल्मों का प्रभाव इतना गहरा है कि चलन शुरू हुआ तो बॉलीवुड में पैन इंडिया की बहस छिड़ गई। इसके बाद अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी साऊथ फिल्म दबदबा बनती हुई दिख रही है। देश में भले ही भोजपुरी भाषा को अब तक संवैधनिमक दर्जा न मिला हो, लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब देश – विदेश में भी अपना वर्चस्व स्थापित करना प्रारम्भ कर चूका है। देखिए न साउथ एक्टर यश की फिल्म KGF ने. ये फिल्म वर्ल्ड में तो कामयाब रही ही, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में भी झंडे गाड़ दिए हैं।
KGF ने बनाया नया रिकॉर्ड
केजीऍफ़ फ्रेंचाइजी देश की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार है, लेकिन अब इस सीरीज की यह पहली फिल्म ने जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे भोजपुरी सिनेमा को पहचान मिलने की नई उम्मीद जग गई है। केजीएफ फिल्म की दोनों सीरीज का कारोबार देश-विदेश में बेहद शानदार रहा है। हाल के आंकड़ें देखें तो केजीएफ 2 ने दुनियाभर में 1210 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर दोनों पार्ट की कमाई को जोड़ दें तो सिर्फ थियेटर्स में ही केजीएफ ने 1500 करोड़ की रकम कम बटोरी है। केजीएफ का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को भोजपुरी में डब कर के 2020 में यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था।
Written By
Gulam Raza Khan