रेस्टोरेंट, होटल, चाय की दुकान चलाने वाले आम व्यक्तियों के लिए आयी एक अच्छी खबर। महंगाई से जूझ रही जनता को महीने के पहले दिन कुछ राहत मिली है। एक जुलाई से जयपुर में 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 191.50 रुपए की कमी आई है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2046.50 रुपए होगी। पहले यह 2238 रुपए था। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। राजधानी दिल्ली में भी 198 रुपए सस्ता हुआ है कमर्शियल सिलेंडर। दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2021 रुपये होगी। मुंबई में 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 190.50 रुपये, चेन्नई में 187 रुपये और कोलकाता में 182 रुपये कम हुआ है।
बता दें जून में कामर्शियल सिलेंडर 126.50 रुपए सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार बड़ा झटका लगा था। महीने में पहली बार 7 मई को और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी।
रसोई गैस पर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है
क्या आपको पता है रसोई गैस पर 5 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 2.5 फीसदी केन्द्र के खाते में और 2.5 फीसदी राज्य के खाते में जाता है। यानि 19.20 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है। कमर्शियल गैस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, जिसमें 9 फीसदी केन्द्र के खाते में और 9 फीसदी राज्य के खाते में जाते है। यानि 124.70 रुपए केन्द्र और राज्य के खाते में प्रति सिलेंडर जाते है।
सरकार एक साल में प्रत्येक गैस कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती थी। ग्राहक को हर सिलेंडर पर सब्सिडी समेत कीमत चुकानी होती है। बाद में सब्सिडी का पैसा खाते में वापस आ जाता है। हालांकि कोरोना काल में सरकार की ये सब्सिडी स्कीम भी बंद हो चुकी है।
आसमान छूती इस महंगाई के दौर में उपभोक्ताओं के लिए वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में कटौती एक बड़ी राहत के रूप में आई है। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती का निर्णय आम लोगों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। ऐसे लोग जो खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से परेशान है उन्हें इसका लाभ मिलेगा।