कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘फोन भूत’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में कटरीना के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 7 अक्तूबर, 2022 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी है और इसके प्रोड्यूसर फरहान अखतर और रितेश सिधवानी है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई बिंदु नज़र नहीं आया है लेकिन फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर नजर आ रहा है।
‘फोन भूत’ का पोस्टर हॉलीवुज फिल्म घोस्टबस्टर्स की याद दिला रहा है
इसके पोस्टर को देखकर एकदम से हॉलीवुज फिल्म घोस्टबस्टर्स की याद आ जाती है। फिल्म का पोस्टर एक हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित नजर आता है। हॉलीवुड की घोस्टबस्टर्स फिल्म में भी तीन लोग भूतों को ठिकाने लगाने का काम करते थे। हालांकि इस फिल्म में क्या देखने को मिलेगा, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन पोस्टर के हॉलीवुड से इंस्पायर होने की बात जरूर साफ हो गई है। यही नहीं फैन्स ने भी इस समानता को पकड़ लिया है और वह इस पोस्टर को कॉपी बता रहे हैं।
Ye movie toh ghostbusters ki copy lag rhi hai . 🤣🤣 https://t.co/3uE4ub5xEr pic.twitter.com/rk71oKdnTt
— Hunटरर ♂ 🥵 (@nickhunterr) June 28, 2022
बॉलीवुड पर नकल का ये आरोप पहली बार नहीं लगा है। एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म की प्रमाणिकता को लेकर सवालिया निशान लग गया है क्योंकि कुछ दिन पहले आई जुगजुग जियो का नच पंजाबन गाना भी पाकिस्तान के सुपरहिट गाने पर आधारित था। अब फोन भूत का यह पोस्ट घोस्टबस्टर्स से इंस्पायर्ड लग रहा है।