आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान कई अजीबोगरीब किस्से भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक रोचक मामला हरिद्वार से आया है। यहां निमंत्रण देने के बावजूद बारात में नहीं ले जाने पर एक युवक ने अपने दूल्हे दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है।
अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद निवासी रवि नामक युवक ने अन्य लोगों के साथ साथ अपने दोस्त चंद्रशेखर को विवाह का न्योता दिया था और बारात में भी चलने के लिये कहा था। लेकिन दूल्हा रवि अपने दोस्त को छोड़कर समय से पहले ही बारात लेकर चला गया। जब चंद्रशेखर समय पर बारात में जाने के लिए पहुंचा तो देखा कि वहां कोई नहीं था। पता चला कि बारात तो जा चुकी थी।
जानिये पूरा मामला
ये मामला हरिद्वार के बहादराबाद का है। यहां के एक युवक रवि की शादी धामपुर, बिजनौर (उप्र) में तय हुई। शादी तय होते ही युवक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर बारातियों की सूची तैयार की। फिर उसने सभी दोस्तों को शादी का कार्ड भेजा और उनसे कहा कि बारात में अवश्य चलना है। कार्ड के मुताबिक, बारात निकलने का समय 23 जून, शाम पांच बजे तय हुआ था। दूल्हे के दोस्त चंद्रशेखर ने अपने नोटिस में दावा किया है कि वह कुछ अन्य निमंत्रित दोस्तों के साथ नियत समय से 10 मिनट पहले वहां पहुंच गया था। लेकिन वहां पता चला कि बारात जा चुकी है। फिर उसने दूल्हे को फोन किया तो उसने कहा कि हम लोग जा चुके हैं, और आप लोग वापस चले जाएं।
क्यों भेजा नोटिस?
अधिवक्ता के माध्यम से जारी इस नोटिस में चंद्रशेखर ने कहा है कि इस व्यवहार से शादी में जाने के लिए पहुंचे सभी लोगों को बहुत दुख हुआ। उसे दोस्तों के ताने सुनने पड़े। इससे ना सिर्फ उसे मानसिक प्रताड़ना पहुंची, बल्कि उसकी छवि को भी धक्का लगा। इस नोटिस में उसने मांग की है कि अपने इस बर्ताव के लिए दूल्हा तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करे। ऐसा नहीं करने पर वह मानहानि के रूप में अदालत में 50 लाख का वाद दायर करेंगे।