Podcast: Play in new window | Download (190.1KB)
Subscribe: Apple Podcasts | Google Podcasts | RSS | More
सोमवार को केदारनाथ में बारिश के कारण हाईवे पर यात्रियों को रोक दिया गया था. वहीं मंगलवार को गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है. जिसके कारण केदारनाथ जा रहे दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत कर ली जाएगी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद भी मार्ग चालू नहीं हो सका है.
वहीं कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास गलनाउ में बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है. इसे खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यातायात सुचारू हो जाएगा. प्रीपेड टोकन व्यवस्था लागू यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत और जिला प्रशासन की ओर से घोड़ा खच्चर की प्रीपेड टोकन व्यवस्था आज से लागू की गई है.
1 comment
hi Good