एक तरफ जहाँ पर प्रदेश सरकार विद्यालयों की तरफ विशेष ध्यान देकर बेहतर शिक्षा एवं सभी सुविधाओ से प्राथमिक एवं माध्यमिक लैस करने मे लगी है तो वहीँ सिद्धार्थनगर जिले के बुड़ा प्राथमिक विद्यालय में एक विद्यालय ऐसा भी है जहाँ पर रसोई घर में भूसा भरा हुआ है और बच्चों की जान जोखिम में डाल कर स्कूल के कमरो मे खाना बनाया जाता है स्कूल मे कायाकल्प के नाम पर सिर्फ रंग- पुताई ही है बाकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहीं स्कूल की समस्या को लेकर बात की गई तो रसोइया ने कहा कि रसोई घर मे भूसा भरा रहने के कारण वह स्कूल की कक्षा मे ही खाना बनाती है। इस मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राधिका ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में भूसा भरा रहने के कारण खाना कक्षा मे बनाया जा रहा है वही इसको लेकर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया और अधिकारी जाँच मे भी आये लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसके अलावा स्कूल मे पानी से लेकर अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी गई है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सिलिंडर गैस पर खाना स्कूल के कमरे मे बनाया जाता है अगर सिलिंडर से कोई हादसा होता है तो इसका ज़िम्मेदार आखिर कौन होगा…?
बच्चों की जिन्दगी से खिलवाड़,स्कूल के रसोई घर में भूसा, क्लास में बनाया जाता है खाना
previous post