पडरौना कोतवाली पुलिस ने आभूषणों की टप्पेबाजी करने वाला गिरफ्तार किया है साथ ही उससे 5 लाख के आभूषण जेवरात भी बरामद किये गए है आपको बतादे लोगों को झांसे में लेकर आभूषण लेकर फरार होता था यह काम पूर्वांचल के कई जिलों में कर चूका है इसके पास से हार,चेन,अंगूठी सहित कई जेवर और तमंचा बरामद किया गया है.