राजस्थान की (UPSC) 2016 परीक्षा टॉपर टीना डाबी आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से आज शादी करने जा रही है।
टीना डाबी जयपुर में एक निजी समारोह में डॉक्टर प्रदीप गावंडे से शादी करेंगी। दोनों ने जयपुर के पांच सितारा होटल
में अपनी शादी का रिसेप्शन का निमंत्रण मेहमानो को भेजा है,दोनों ने 22 मार्च को हुई अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर
की थी,29 साल की टीना देवी की ये दूसरी शादी है,उन्होंने 2018 में जम्मू कश्मीर के IAS अतहर आमिर उल शफी खान ने शादी की थी।
लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली। और दोनों ने अगस्त 2021 में जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने तलाक ले लिया था।