मशहूर इंडियन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। राजू श्रीवास्तव को आनन-फानन में एम्स में भर्ती करवाया गया है।
राजू श्रीवास्तव के PRO अजीत सक्सेना ने मीडिया को बताया कि वह दिल्ली में कुछ बड़े नेताओं से मिलने के सिलसिले में रुके हुए थे। बुधवार की सुबह वह जिम करने गए। वहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। PRO की ओर से ये कहा गया है कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में अब सुधार हो रहा है। उनकी पल्स नॉर्मल हो रही है। कॉमेडियन को लेकर आई इस खबर से फैंस सदमे में हैं और वो उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव देश-विदेश में कॉमेडी शोज कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से की थी। वह ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके है। राजू श्रीवास्तव ने The Great Indian Laughter Challenge से कॉमेडी में एंट्री की और छा गए। राजू श्रीवास्तव ‘बिग बॉस 3’, ‘नच बलिए’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शोज का भी हिस्सा रहे है।