गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सोमवार को इस केस में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लोगों ने यहां 40-40 रुपए में शराब का छोटा प्लास्टिक पोटली खरीदा था। गुजरात में अवैध शराब को इसी तरह पोटली में बेचा जाता है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में 14 लोगों के नाम हैं। इस मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब नहीं, बल्कि शराब के नाम पर लोगों को सीधा केमिकल के पाउच बनाकर बेचा था मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति की जा रही थी जो अहमदाबाद से सीधे सप्लाई किया जाता था। इधर, जिले के प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने कहा है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगाी।
गुजरात में 1960 से शराबबंदी लागू कर दी गई। 2017 में गुजरात सरकार ने शराबबंदी से जुड़े कानून को और कठोर कर दिया था। इसके तहत अगर कोई गैरकानूनी तरीके से शराब की बिक्री करता है, तो उसे 10 साल कैद और 5 लाख रुपए जुर्माने की सजा हो सकती है। बोटाद पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब का शिकार हुए सभी लोगों ने रविवार की रात रोजिद के पास बसे नभोई गांव में जाकर शराब पी थी।
Written By
Vaishali Rastogi