एक पिता और बेटी के बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. पापा की ये परि कितनी भी बड़ी हो जाये, पिता के दिल के करीब ही रहती है. मुंबई के लोकल ट्रेन के अंदर शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो एक पिता और बेटी के बीच के अनमोल पल को पूरी तरह से कैद करता है.
साक्षी मेहरोत्रा नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छूने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को लोकल ट्रेन के अंदर अपने पिता को फल खिलाते हुए देखा जा सकता है. दोनों का प्यार भरा रिश्ता दिलों को पिघलाने के लिए काफी है. वायरल वीडियो में, छोटी बच्ची अपने हाथों से पिता को फल का एक टुकड़ा खिलाती है और फिर खुद खा लेती है.
वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसे पलों के लिए जीना चाहती हूँ!”
क्लिप को 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बताया कि वीडियो देखकर उन्हें भी अपने पिता की याद आ गई. एक इंटाग्राम यूजर ने लिखा ‘बेस्ट थिंग ऑन इंटरनेट टुडे’ वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘कोई शो ऑफ़ कोई बनावटी दिखावा नहीं सिर्फ अनकंडीशनल लव।’
Written By
Yasmin