पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच अब राज्य सरकार तक पहुंचती नजर आ रही है। ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार सुबह पार्थ चटर्जी पर ये कार्रवाई की गई है। उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। इधर पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।
मंत्री पार्थ की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी कर के करीब 20 करोड़ कैश बरामद किया है। पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं।
ईडी की रेड से सु्र्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रह चुकी हैं, हालांकि उन्होंने इंडस्ट्री में बेहद कम समय के लिए काम किया था। अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल किए हैं। उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अर्पिता ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया है। अर्पिता मुखर्जी अब ईडी की रेड में मिले 20 करोड़ कैश से चर्चा में हैं। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी के शामिल होने की बात सामने आई है।
माना जाता है कि अर्पिता मुखर्जी दुर्गा पूजा कमेटी के जरिए मंत्री पार्थ बनर्जी से जुड़ी हैं। अर्पिता के घर पर छापा पड़ने के बाद विधानसभा में बीजेपी विपक्ष के नेता शुभेंदु ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन तस्वीरों के माध्यम से उन्होंने अर्पिता का TMC और ममता के करीब होने का दावा किया है। हालांकि ममता की तृणमूल पार्टी ने अर्पिता मुखर्जी के मसले से किनारा कर लिया है। तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि विपक्ष उनकी पार्टी को जानबूझ कर घसीट रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बरामद धन से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
Written By
Yasmin