आज टीएमसी पार्टी कोलकाता में दो साल के बाद शहीद दिवस मनाने जा रही है। टीएमसी की यह रैली काफी अहम होने वाली है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इस मंच से अगले 12 महीनों का रोडमैप जारी करेंगी। वही कई अन्य दलों के नेता भी आज के कार्यक्रम में ममता बनर्जी के साथ शामिल होंगे और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वही इसमें 15 से 20 लाख लोगों के आज इसमें शामिल होने का अंदाजा है।
इससे पहले 2019 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे इस मंच के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया गया था। ज्ञात है, 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था, जिसके बाद ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया था। सूत्रों की माने तो आज की रैली से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की जाएगी ।
साथ ही ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के बाद विपक्ष द्वारा लगे गए आरोपों का भी जवाब देंगी दरअसल कांग्रेस और सीपीआई एम ने आरोप लगाया है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर के नाम को आगे बढ़ाने पर ममता बनर्जी ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया था।
राज्य के हर हिस्सों से कार्यकर्ता आज कोलकाता पहुंचेंगे, हर साल यहीं पर टीएमसी का शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित होता है। बता दे सिर्फ 2011 में ही ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वही 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है साथ ही 1000 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कई स्कूल शहर में आज बंद हैं। टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं में जोश है, पहले ही एक लाख कार्यकर्ता शहर पहुंच चुके हैं, हमे लगता है कि गुरुवार के कार्यक्रम में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
Written By
Vaishali Rastogi