दक्षिण कश्मीर में बसे बाबा अमरनाथ की यात्रा में, कल एक बड़ा हादसा सामने आया है। कल शाम करीब 5.30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से एक भयंकर हादसा हो गया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही 45 लोगों के अभी भी लापता होने की खबर सामने आई है। वही कई लोगों के घायल होने की खबर है।
बादल फटने से आई बाढ़ में कई लोग बह गए, जिसके बाद रेस्क्यू टीम उन लोगो की खोज कर रही है वही मिटटी में दबे लोगों की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर देखने मिल रही है। दोबारा ऐसे हालत न हो इसके चलते 15000 लोगो को यहां से निचले आधार शिविर पंजतरणी ट्रांसफर किया गया है।
बाढ़ में तंबू व सामुदायिक रसोई में पानी भर गया। बीएस एफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि अर्धसैनिक बल के डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों ने बाढ़ में गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों का इलाज किया। उन्होंने कहा, “उन्हें कम ऊंचाई वाले नीलग्राथ आधार शिविर पहुंचाया गया है।” तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए नीलग्राथ हेलीपैड पर बीएसएफ की एक ही छोटी टीम भी तैनात है।
वही इस यात्रा को रोक दिया गया है, और लापता लोहों की तलाश जारी है। हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है राहत और बचाव कार्य जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है।
Written By
Vaishali Rastogi