न्याय दिलाने वाले ही जब न्याय की गुहार लगाने लगे तो क्या करना चाहिए? जनता अपने न्याय के लिए जिन कोर्ट के जज के पास जाती है जब वो ही न्याय की गुहार लगाये तो ये परेशानी कौन हल करेगा ? बता दे कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस एचपी संदेश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी , जिसके बाद अब उन्हें ट्रांसफर करवाने की धमकी दी गयी है और अब जज का दर्द बयान करने वाला विडियो सामने आया है।
हाई कोर्ट के जस्टिस Hp संदेश विडियो में पूरी बात बता रहे हैं, वो कह रहे हैं की उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी, उन्होंने एसीबी को कलेक्शन सेंटर बताया था। अब उन्हें ट्रांसफर करवाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद जस्टिस ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, किसी से नहीं डरते हैं।
बता दे ये विडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्विटर हैंडल से शेयर की जिसके बाद लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया देना शुरू कर है, इसमें लिखा है की कर्नाटक में भाजपा की भ्रष्ट सरकार को बेनकाब करने के लिए उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को धमकी दी गई है। भाजपा द्वारा एक संस्था के बाद एक संस्था पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। हम सबको को बिना डरे अपना कर्तव्य निभाने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए। #DaroMat
जस्टिस संदेश ने पिछले सप्ताह एसीबी और उसके कामकाज के खिलाफ बेंगलुरु शहर के उपायुक्त के कार्यालय में एक उप-तहसीलदार पी एस महेश की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी और सुवाई के द्वारान टिप्पणी की थी। न्यायाधीश ने एसीबी के अधिवक्ता को बताया, ‘आपका एडीजीपी इतना शक्तिशाली है कि उसने किसी के जरिए एक अन्य हाई कोर्ट से जस्टिस से बात की। उन जस्टिस ने मुझसे बात की और कहा कि मेरा ट्रांसफर किया जा सकता है।