क्या आपने कभी सुना है कि किसी गरीब की झोपड़ी में सिर्फ 2 बल्ब लगे हो और उसका लाखों का बिजली बिल आ जाये। एक ऐसा इंसान जो आलीशान महल में नहीं बल्कि एक छोटी सी फूस की झोपड़ी में रहता हो, जिसके घर में AC न हो, फ्रिज न हो, टीवी, इन्वर्टर जैसी सुविधाएं न हो फिर भी उसका एक लाख का बिल आ जाये। इस देश में एक गरीब किसान बल्ब की रौशनी की नीचे गुज़ारा करता है तो वही उनके वोट पाकर जीतने वाला नेता आलीशान सरकारी बंगले की चमक में रहता है। उनके बंगले में रात में भी इतनी रौशनी होती है की मानो वहा दिन हो रहा हो।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। एक झोपड़ी में रहने वाले गरीब किसान का एक महीने का बिजली बिल करीब एक लाख का आया है। बिजली विभाग ने किसान को 1 लाख 380 रुपये का बिल थमाया है, जिसे देखते ही किसान के होश उड़ गए। उसके पैरो तले ज़मीन खिसक गयी।
दरअसल ये गरीब किसान एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है। उसके पास ना तो कूलर है, ना पंखा, ना फ्रिज और ना ही टीवी है। उसकी झोपड़ी में महज 2 बल्ब हैं, जो दिन में बंद रहते हैं और शाम से जलते है। लेकिन फिर भी किसान से दो बल्ब जलाने की कीमत लाखों में वसूली जा रही है।
1 लाख 380 रुपये का बिजली बिल लेकर परेशान किसान आनन-फानन में सीधे बिजली दफ्तर पहुंचा। अधिकारियों को अपना बिल दिखाते हुए पूछा कि मेरा इतना बिल कैसे आ सकता है? मैं तो एक झोपड़ी में दो बल्ब जला के रहता हूँ। अधिकारीयों ने किसान के सवाल का जवाब देने के बजाये उसके 1 लाख के बिल को कम कर दिया। उन्होंने किसान को एक लाख के बजाय 44 हजार 290 रुपये का बिल भरने का फरमान सुना दिया। किसान के मुताबिक, उसने सिर्फ 20 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल की है। ऐसे में बिल भला लाखो का कैसे आ सकता है। आपको बता दे की इस घटना पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।
पीड़ित किसान के भतीजे कंतु कोटनाके ने बताया कि बिजली विभाग ने अंदाजे से रीडिंग लिखकर सभी को बिल भेजा है। बिजली विभाग की तरफ से घर पर कोई रीडिंग लेने तक नहीं आया। पूरे मोहल्ले में कई लोगों के पास 40 से 50 हजार रुपये तक का बिल आया है। इस बिल से सभी लोग काफी परेशान हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Written By:
Yasmin