महाराष्ट्र की राजनीति के लिए कल यानी 30 जून का दिन बेहद अहम होने वाला है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है। शिवसेना में चले सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कल सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा।
वही राज्यपाल ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भगत को पत्र लिखकर इस संबंध में कल विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है। वही कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के खिलाफ ‘ टीम उद्धव ‘ ने SC से इस फ्लोर टेस्ट को पूरी तरह गैरकानूनी’ बतया और अर्जी दाखिल की है। हलांकि आज तक कभी सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को रुकाया नहीं है।
कल सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र शुरू होगा और शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट पूरा करने को कहा गया है। वही संजय राउत का कहना है कि बीजेपी और राज्यपाल संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे। संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया और कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है।
वहीं, बागी विधायकों की तरफ से वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता वाली याचिका का फ्लोर टेस्ट से कोई लेना देना नहीं है। फ्लोर टेस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज सुनवाई की मांग सही नहीं है। एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा जाएंगे। वही सभी विधायक गोवा में एक रात रुककर कल सुबह सभी 11 बजे से पहले महाराष्ट्र विधान भवन पहुंचेंगे, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।
मंगलवार की शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, बल्कि कुछ चीजें मंजूर हुई है। संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें ईडी ने 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। संजय राउत ने ईडी से 7 जुलाई तक का समय मांगा था।