महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना पर आई विपत्ति इस वक़्त चर्चा में हैं, वही इस घमासान में नेताओं के बिगड़ते बोल भी चर्चा का केंद्र बनते जा रहें हैं, जहाँ एक ओर शिवसेना के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है, वही इस भूचाल के चलते कई नेताओं के बिगड़ते बोल समस्या को और बढ़ाते जा रहे हैं।
एक तरफ जहां राउत के विधायकों के चाहने पर महाविकास अघाड़ी दल से अलग होने की बात के बयान पर सहयोगी दल नाराज़ दिखाई दिए तो वही दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में हो रहे घमासान के पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात की साथ ही अब संजय राउत ने एक केंद्रीय मंत्री पर भी आरोप लगाया है।
राउत के बयान से नाखुश सहयोगी दल
बाग़ी नेताओं को लेकर मचे घमासान में, संजय राउत का बयान पार्टी को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है/ एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के सरकार को समर्थन के बीच दोनों दलों में संजय राउत के उस बयान से नाराज़ मालूम पड़ते हैं जिसमे उन्होंने विधायकों के चाहने पर महाविकास अघाड़ी दल से अलग होने की बात कही थी/ एनसीपी नेताओ की बैठक के बाद जब अजित पवार से जब संजय राउत के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात करने की बात की।
पवार को मिल रही धमकियां – राउत
दरसल पूरा मामला शरद पवार से जुड़ा हुआ है , शिवसेना की डूबती नाव के साथ खड़े हुए शरद पवार को धमकियों का सामना करना पद रहा है, जिसका आरोप एक केंद्रीय मंत्री पर लगाया गया है, आरोप लगते हुए संजय राउत ने कहा की, शरद पवार को धमकियाँ दी गयी हैं की, अगर सरकार बचाने की कोशिश हुई तो शरद पवार घर नहीं जा पाएंगे, इसी के साथ राउत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा की, अब ये लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी। संख्या कागज़ पर ज़्यादा हो सकती है, सरकार कब बनेगी बनेगी भी या नहीं, पता नहीं आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता।
क्यों दी जा रही धमकियां ?
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार पर संकट के बीच शरद पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुंबई में बैठक बुलाई थी, इस बैठक में शरद पवार भी मौजूद रहे और अपना समर्थन दिखाया शरद पवार ने कहा की एनसीपी महाविकास अघाड़ी के साथ है और वे आखिरी तक लड़ाई लड़ेंगे। इस बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमे शरद पवार ने कहा की बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा, और उद्धव ठाकरे के पास बहुमत है सरकार बचाने की हर कोशिश करेंगे।
बाग़ी विधायकों पर कंसा था तंज
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत अपनी चिर परिचित शैली में जबाब देते नज़र आये जब संजय बोला गया था की विधायक असम में है, और उनके गुवाहटी होने की ख़बर मिली है, तो इसपर अपने ज़बाब में संजय राउत ने कहा, की कांजीरंगा घुमने के लिए एक अच्छी जगह है, उस क्षेत्र में अच्छी बारिश भी हो रही है।