अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है। फिल्म को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है। खिलाड़ी कुमार का स्टारडम और मानुषी छिल्लर की खूबसूरती भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई। धीरे धीरे फिल्म सिनेमा घरो से अब सिमटती हुई दिखाई दे रही है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कमाई में 80 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई है। कई सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं होने के कारण फिल्म के शोज पहले ही कैंसिल कर दिए गए हैं। हालांकि, इन बातों से अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का भविष्य Box Office पर पहले ही तय है। यह फिल्म अब लाइफटाइम 70 करोड़ रुपये भी कमा पाएगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति है। फिल्म महाराष्ट्र में सबसे बुरी तरह पिटी है। गुजरात और सौराष्ट्र से हालांकि अभी भी ठीक-ठाक कमाई हो रही है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 11 दिनों में महज 62.72 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सम्राट पृथ्वीराज की कमाई का ब्योरा-
पहला हफ्ता- 54.47 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 1.50 करोड़ रुपये
शनिवार – 2.50 करोड़ रुपये
रविवार – 3.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 1.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 62.72 करोड़ रुपये
कैंसिल हो रहे है शो
सबसे शॉकिंग बात ये है कि फिल्म के मॉर्निंग शोज में जीरो ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से कई शोज को कैंसिल करना पड़ रहा है। अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल होना काफी हैरान करने वाला है। अक्षय के फैंस के लिए इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि बच्चन पांडे के बाद अक्षय की ये बैक टू बैक दूसरी फिल्म है, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई है।