बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर का 50वां बर्थडे इतनी धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ कि अभी तक इसकी चर्चा हो रही है। उनके बर्थडे बैश में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों का जमावड़ा लगा। सैफ अली खान-करीना कपूर से लेकर ऋतिक रोशन, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी, काजोल, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर सहित तमाम जानी-मानी हस्तियों ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं, लेकिन जब सलमान खान ने ग्रैंड एंट्री ली तो उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। आमिर खान भी अपनी एक्स-वाइफ किरण राव संग पार्टी में पहुंचे। वैसे तो शाहरुख खान का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी जगह वाइफ गौरी खान और बेटे आर्यन खान ने शिरकत की।
करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में सलमान खान ने अपने ही स्टाइल में एंट्री मारी। उनका वही पुराना ‘दबंग’ वाला अंदाज देखने को मिला। उनके वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। लोग ये भी कॉमेंट कर रहे हैं कि ‘उसी जगह पर सलमान के सामने ऐश्वर्या भी होंगी और कटरीना भी, शायद इसी वजह से वो उदास नजर आ रहे हैं!’ गौरतलब है कि दोनों ही ऐक्ट्रेसेस संग सलमान का नाम जुड़ चुका है। सलमान जहां सिंगल ही हैं, वहीं ऐश्वर्या ने अभिषेक का हाथ थामा और कटरीना अब विक्की कौशल की हो चुकी हैं।
आमिर खान पार्टी में एक्स वाइफ किरण राव संग पहुंचे। दोनों साथ में बेहद खुश नजर आए। कुछ महीने पहले ही दोनों ने शादी तोड़ने का फैसला करते हुए तलाक दिया है। हालांकि, वो मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं और प्रोफेशनली भी उनके बीच कोई बदलाव नहीं आए हैं।
इनके अलावा पार्टी में माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, रवीना टंडन सहित अनगिनत हस्तियों ने शिरकत की। साउथ स्टार्स विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने भी पार्टी में महफिल लूट ली।