कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा 16 मई को ही दे दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि एक आजद आवाज के लिए ये महत्वपूर्ण है.
Lucknow: कपिल सिब्बल कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं. बुधवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजे. नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा पहुंचे.
नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने बताया कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा, सिब्बल के फ्यूचर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.
अखिलेश से मिले कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था. आजम खान को दो साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.