Podcast: Play in new window | Download (250.8KB)
Subscribe: Apple Podcasts | Google Podcasts | RSS | More
वाराणसी : जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े दो बेहद अहम मामलों में सुनवाई बुधवार को नहीं हो पाएगी. आज कोर्ट के वकील एक दिन की हड़ताल पर हैं. ज्यादा संभावना इस बात की है कि वकीलों की हड़ताल के चलते आज अदालत में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकेंगी. ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मुकदमों को सुनने के लिए अदालत कोई नई तारीख तय करेगी.
ज्ञानवापी का सर्वे पूरा हो चुका है. शिवलिंग मिल जाने के दावे के बाद अब श्रृंगार गौरी के सामने वाली दीवार हटाने की मांग की गई है. इस पर आज वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी थी. तीन महिलाओं ने इस याचिका को दायर की है, जो श्रृंगार गौरी में पूजा का हक चाहती हैं. सरकारी पक्ष की इस मांग पर भी कि नमाज की जगह शिफ़्ट की जाए.
मुस्लिम पक्ष ने यह भी जानकारी दी है कि मस्जिद के वजूखाने को सील किए जाने के सिविल जज के आदेश को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जाएगी, क्योंकि इससे जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. वहां 19 मई को फिर से सुनवाई होनी है.