ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है. कल सर्वे टीम कोर्ट के सामने सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. सोमवार को सर्वे टीम ने मस्जिद परिसर में बने कुएं का सर्वे किया. हिंदू पक्ष के वकील का दावा है कि इस दौरान शिवलिंग मिला है. विष्णु जैन ने आगे कहा कि अब वे शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं.
इससे पहले सर्वे की टीम जब ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जा रही थी, तब टीम के सदस्य आर पी सिंह को रोक लिया गया था. वहीं उन पर सूचनाएं लीक करने का आरोप लगा है. सूत्रों के मुताबिक़ आज सर्वे टीम नंदी के सामने बने कुएँ की तरफ़ बढ़ी. इससे पहले रविवार को हुए सर्वे में पक्षमी दीवार, नमाज़ स्थल,व़जू स्थल के अलावा तहख़ाने में भी सर्वे किया गया था.
एडवोकेट कमिश्ननर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की. सूत्रों के मुताबिक, सर्वे में शामिल एक व्यक्ति को अंदर की खबर लीक करने के आरोपों में हटाया गया. वहीं, ज्ञानवापी के अंदर तालाब का पानी निकाल कर उसकी वीडियोग्राफी कराई जा सकती है. हिंदू पक्ष ने तालाब की तलहटी की भी जांच करने की मांग की थी.