जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी चौकी पर तैनात 4 पुलिसकर्मी पंडरी गांव में एक दर्जन लोगों के घरों में नोटिस देने के लिए गए थे, तभी दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मिलकर पुलिसकर्मी के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद चारों पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा चारों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव का है, जहां पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुखबीर सिंह, बृजेश कुमार, प्रवेश, सलमान खान, यह आज किसी मामले की नोटिस देने के लिए पंडरी गांव गए थे, तभी दर्जनों ग्रामीण और महिलाओं ने मिलकर लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे चारों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कांस्टेबल सुखबीर का मोबाइल भी छीन लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायल कांस्टेबलों का इलाज मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा अस्पताल पर पहुंचकर घायल कांस्टेबलों का हाल-चाल लिया है और आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, उधर पुलिस के द्वारा हमला करने वाली 4 महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।