कासगंज : जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. डिफॉल्टर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद बिजली कर्मियों ने तार को लटका कर छोड़ दिया जिसमें 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक महिला और एक बच्चे समेत 3 लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि थाना सहवर के हीरापुर गांव पहुंचकर बिजली विभाग की टीम ने बिजली मीटर से तार काट दिए. इस दौरान तार खनुआ के टिन पर जा गिरा. जिसमें खानुआ (32 वर्षीय) की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली का तार पड़ोसी का था, जिसे कल शाम बिजली विभाग के कर्मियों ने काट दिया. जिससे बीती शाम बिजली नहीं आई. वहीं, बिजली के पोल से तार नहीं काटा, सुबह बिजली आई तो घर के टिन में करंट आ गया. 11 वर्षीय सुमित टिन में करंट की चपेट में आ गया, जिसे बचाने गई मां भी करंट की चपेट में आ गई. वहीं जब दुर्वेश उसे बचाने आया तो वह भी करंट में फंस गया. परिवार के सभी सदस्यों को चिपके देख 32 वर्षीय खानुआ उसे बचाने पहुंचे और बिजली कि चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद खनुआ की हालत गंभीर देखते हुए सभी लोगों को सहावर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान खनुआ को मृतक घोषित कर दिया. खबर परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया. बिजली विभाग की ऐसी लापवाही से 32 वर्षीय खनुआ की मौत हो गई. बाकी महिला और बच्चे सहित 3 लोगों झुलस गए है. जिनका उपचार जारी है. सहावर उपजिलाधिकारी ने बताया जांच के बाद अगर बिजली विभाग की लापरवाही है तो बिजली विभाग कर्मियो पर कार्यवाही की जाएगी और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.