जम्मू कश्मीर के बड़गाम में हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद उनकी पत्नी मिनाक्षी ने सेना को 2 दिन के भीतर हत्यारे आतंकियों को मार गिराने की चुनौती दी थी, भारतीय सेना के जवानों ने बहन की चुनौती को स्वीकारा और उसके सुहाग का बदला 24 घंटों में ले लिया। सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि उन्होंने बांदीपोरा में शुक्रवार शाम को तीन आतंकियों को मार गिराया. इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे.
कश्मीर के आईजी ने बताया कि हाल ही में घुसपैठ कर लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस आए थे. बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की इन्हीं के साथ मुठभेड़ हुई. 11 मई को एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान ये दोनों भागकर सालिंदर वन क्षेत्र में छिप गए थे.