भारत और पाकिस्तान हुए एक ये सुनकर आपको लग रहा होगा की दोनों देशो के रिश्ते बेहतर हो गए है फिलहाल तो हम ये नहीं कह सकते है की ऐसा कुछ है लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान एक मुद्दे पर एक साथ है। मुद्दा है यूक्रेन और भारत से जुड़ा यूक्रेन मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारत जैसा रुख दिखाया है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान उन 12 देशों में शामिल हैं, जिन्होंने यूक्रेन में “रूसी आक्रमण से उपजे संकट” को संबोधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक प्रस्ताव पर मतदान से परहेज किया है। 47 सदस्यीय निकाय में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले केवल दो देश यानी चीन और इरिट्रिया हैं।
यूएन के इस प्रस्ताव में यूक्रेन के कीव, खारकीव, चेर्निहाइव और सुमी शहरों में रूस द्वारा किए गए मानवाधिकारों के उल्लंघनों की जांच के वास्ते पहले से स्थापित जांच आयोग के लिए एक अतिरिक्त जनादेश की मांग की गई थी। हालांकि प्रस्ताव के पक्ष में 33 वोट पड़े जिससे इसे पारित कर दिया गया।