जम्मू-कश्मीर में शांति के बाद एक बार फिर आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं. कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद पर गोलियों से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आतंकियों ने ये हमला रियाज के घर पर किया है. फिलहाल रियाज अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. ये घटना घाटी के पुलवामा के गुदूरा इलाके में हुई है. कश्मीर में कुछ ही घंटों के भीतर टारगेट किलिंग की ये दूसरी घटना है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक रियाज अहमद ठोकर अपने घर गुदूरा में मौजूद थे. इस बीच आतंकियों ने टारगेट बनाकर उन पर फायरिंग कर दी. इसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती काराया गया. अस्पताल में रियाज अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है.
कर्मचारियों की कॉलोनी के बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत
घटना के बाद सभी विस्थापितों की कॉलोनी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बडगाम के शेखपोरा के साथ ही अनंतनाग के वेसू तथा उत्तरी कश्मीर में रह रहे कर्मचारियों की कॉलोनी के बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत करने के साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है. संबंधित प्रशासन का कहना है कि विस्थापितों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं.