पद्म विभूषण भारतीय संगीतकार और संतूर वादक Pandit Shivkumar Sharma का मुंबई में 84 साल की उम्र में निधन हो गया। शिवकुमार पिछले 6 महीने से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे Pandit Shivkumar Sharma का जन्म 1938 में कश्मीर के एक संगीत घराने में हुआ था ,भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पंडित शिवकुमार शर्मा ने अहम योगदान दिया था साथ ही Pandit Shivkumar ने कई फिल्मो में भी संगीत दिया है शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी को शिव हरी के रूप में पहचाना जाता था इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। इस जोड़ी ने SILSILA,LAMHE और CHANDNI जैसी फिल्मों में संगीत दिया था