Stock Market में लगातार गिरावट का दौर जारी है,पिछले कुछ दिनों में बाजार में भारी विक्रय का दबाव देखने को मिल रहा है,
जिसकी वजह से बाजार में बड़ी गिरावट आई है। आज एक बार फिर से BSE SENSEX में एक फीसदी से अधिक की गिरावट
देखने को मिली है। बाजार खुलते ही तकरीबन 600 अंक टूट गया। तो वहीं NIFTY की बात करें तो इसमे भी करीब एक फीसदी
की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में भी करीब 200 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है। निफ्टी आज 16227 अंक पर खुला,NIFTY
पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही है. AUTO INDEX में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है.
IT INDEX भी 2 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी विक्रय देखने को मिली.
FMCG INDEX भी लाल निशान पर बंद हुआ