CUBA की राजधानी HAVANA में एक 5 STAR होटल में हुए भीषण विस्फोट में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई है और 60 से
अधिक लोग घायल हुए हैं। CUBA के राष्ट्रपति Miguel Díaz-Canel ने बम हमले को नाकारा उन्होंने कहा यह एक Unfortunate
हादसा है।Miguel कहा कि ऐसा लगता है कि होटल साराटोगा में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ,विस्फोट में होटल की बाहरी
दीवार ढह गयी है, जिससे अंदर के कमरे साफ-साफ दिखाई पड़ रहे हैं। इसके अलावा विस्फोट में किसी पर्यटक के हताहत होने की खबर
नहीं है।एक अधिकारी के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं धमाका इतना जबरदस्त था
कि सड़क के दूसरी तरफ खड़े वाहन और लोग भी इसकी चपेट में आ गए।