कई बार देखा जाता है कि अपनों से भी ज्यादा बाहर के लोग मदद के लिए आते हैं. कई एसी घटना हुई जो मिसाल बन गई. अगर बात कोरोना काल की करें तो कई पुलिसकर्मी लोगों के लिए मिसाल बन गए. ऐसी ही एक घटना यूपी के सहारनपुर से सामने आई है. जहां पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है..
पुलिसकर्मियों ने पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में जान गंवाने वाले युवक की अर्थी को कांधा दिया, वहीं अंतिम संस्कार होने तक श्मशान घाट में मौजूद रहे. मृतक का परिवार मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और यहां पर उनका कोई रिश्तेदार नहीं होने के कारण वह खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. इसीलिए सरसावा थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी मदद की. सहारनपुर पुलिस की दिखाई गई मानवता की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है. एसएसपी आकाश तोमर ने सरसावा थाना पुलिस की पेश की गई इंसानियत की मिसाल के लिए उन्हें शाबाशी दी.