तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वह पिछले साल हरि नगर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। अपने चुनावी हलफनामे में बग्गा ने बताया था कि वह स्कूल ड्रॉपआउट हैं। हालांकि उन्होंने चीन की नैशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से ‘नैशनल डिवेलपमेंट कोर्स’ में डिप्लोमा की जानकारी एफिडेविट में दी थी। पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा कौन हैं, आइए जानते हैं।
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा🇮🇳🙏— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का पॉलिटिकल करियर
बग्गा ने ‘भगत सिंह क्रांति सेना’ नाम के संगठन के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया।2011 में खुलेआम प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारने के बाद सुर्खियों में आए।23 साल की उम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल।बीजेपी की दिल्ली इकाई ने 2017 में बग्गा को प्रवक्ता बनाया। सबसे कम उम्र (31 साल) में बनाए गए बीजेपी प्रवक्ता।2020 में बीजेपी ने हरि नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया, पर बग्गा चुनाव हार गए।इस वक्त बग्गा बीजेपी के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव हैं।
बीजेपी ने कहा, हमें जानकारी नहीं
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ़्तार कर ले गई। पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हमारे पास तजिंदर बग्गा की कोई जानकारी नहीं है।’
बग्गा के पिता ने क्या कहा?
बेटे की गिरफ्तारी के बारे में बताते हुए प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा, ‘सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे (बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए। मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया… केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है।’
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस के भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को अरेस्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।