आमिर खान ने इन दिनों अपने बच्चों के साथ खूब टाइम बिता रहे हैं। इरा ने रिसेन्टली रिवील किया था कि कैसे उनका मेकअप एक्टर ने किया था और वह अपने पिता के साथ टाइम स्पेंड करके बेहद खुश नजर आ रही थीं। पिता और बेटी का यह रिश्ता काफी इंस्पिरेशन देता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बेटियों से पिता का रिश्ता बड़ा गहरा होता है। पापा की परी और लाडो जैसे कई नाम उनके लिए बोले जाते हैं और ऐसे ही वह जिंदगी के हर पड़ाव में पिता की सबसे खास बनी रहती है। हालांकि बचपन में एक बेटी अपने पिता के जितनी क्लोज होती है, बड़े होते-होते दोनों के बीच कई बार बहुत कारणों से दूरी पैदा हो जाती है। आमिर खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। पिछले दिनों उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि काम के कारण वह अपनी फैमिली को लंबे समय तक वक्त नहीं दे पाए। खासतौर से अपने बच्चों को, जिसमें उनकी बड़ी बेटी आइरा भी शामिल है।
एक्टर ने खुद को सेलफिश बताते हुए कहा था कि वह इतने साल अपने काम में बिजी रहे और उनकी बेटी को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह वहां नहीं थे। लेकिन अब आमिर अपनी बेटी के साथ पूरा टाइम बिता रहे हैं और वो सब कर रहे हैं जिसकी तमन्ना हर डॉटर्स हमेशा रखती हैं। हाल ही में उन्होंने आइरा के लिए कुछ ऐसा किया, जो काफी इंस्पिरेशनल है।
दरअसल, आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर रिसेन्टली एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह पापा आमिर खान के साथ दिखाई दे रही हैं। आइरा ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि आमिर कैसे उनके लिए मेकअप आर्टिस्ट बन गए। आइरा ने लिखा- ‘अंदाजा लगाइये कि मेरा मेकअप किसने किया है? यह दिलचस्प है जब आपके पिता आपके पास आते हैं और दावा करते हैं कि वह आपसे बेहतर आपका मेकअप कर सकते हैं.. और वह सही साबित हुए।’
आइरा के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी अपने पिता के साथ मस्ती देखी जा सकती है। कैसे वह आमिर के सिर पर हेयरबैंड लगाती हुई नजर आ रही हैं। आमिर और आइरा का जो बॉन्ड देखने को मिला, ऐसा बेहद कम ही देखने को मिलता है जहां पापा पूरी तरह से अपना टाइम आपको देते हुए दिखाई दें। हालांकि हर बेटी की यही इच्छा होती है कि उसके पिता उसके साथ वक्त बिताएं।