समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 26 महीने से ज्यादा वक्त से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम को हाईकोर्ट से 71 केसों में जमानत मिल गई है. सिर्फ शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. इधर, आजम के समर्थक लगातार उनकी रिहाई को लेकर धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना कर रहे हैं. इस सबके बीच हिंदू समाज से ताल्लुक रखने वाले विक्की राज ने भी आजम खान की जल्द रिहाई को लेकर रमजान माह में अलविदा जुमे का रोजा रखा.
इससे पहले विक्की राज अपने परिवार समेत घर में बने मंदिर में भगवान की मूर्ति के साथ आजम खान की तस्वीर को रखकर पूजा भी कर चुके हैं. उनकी पत्नी नेहा राज भी आजम खान को भगवान का दर्जा देती हैं. विकी राज के मुताबिक, मैं दलित समाज से हूं और मैंने आजम खान साहब की रिहाई के लिए पिछले साल की अलविदा का रोजा रखा था. इस साल भी आजम खान साहब की रिहाई के लिए दुआ की है और अलविदा के दिन रोजा रखा. पूरे दिन जैसे मुस्लिम समाज रोजा रखता है. भूखे-प्यासे रहते हैं, वैसे ही मैंने रोजा रखा है और अपने बहुत सारे मुस्लिम दोस्तों के साथ शाम को जैसे रोजा खोलते हैं, वैसी रोजा इफ्तार किया है।