कोरोना वायरस के नए मामले कम हो रहे हैं लेकिन लाखों लोगों को मौत के घाट उतार चुके इस खतरनाक वायरस का प्रकोप अभी पूरी तरह टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर थमने के साथ ही कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा तेजी फैलने वाले वेरिएंट ओमीक्रोन ने चौथी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह अपने एक नए रूप में आकर यूरोप और एशिया के कुछ देशों में तबाही मचा रहा है।
बेशक ओमीक्रोन अब शांत हो गया है लेकिन इसके कुछ सबवेरिएंट सामने आ रहे हैं, जो कई देशों में नए मामले बढ़ने का कारण बन रहे हैं। बताया जा रहा है ओमीक्रोन बीए.2 के एक नए रूप का पता चला है जिसे अनौपचारिक रूप से ‘बीए 2.2’ का नाम दिया गया है।इसे काफी चिंताजनक माना जा रहा है क्योंकि यूरोप और एशिया के कई देश इसका सामना कर रहे हैं।
दुनिया भर में नए कोविड वेरिएंट पर नजर रखने वाले शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने बीए 2.2 को कोरोना वायरस के अन्य सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलने और बढ़ने वाला वेरिएंट माना है। खबर है कि इस वेरिएंट ने इंग्लैंड में प्रकोप शुरू कर दिया है, जिससे नए मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कई देशों में BA 2.2 का प्रकोप शुरू
बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन बीए.2 के नए सबवेरिएंट ने इंग्लैंड सहित कई देशों में तेजी से फैलना शुरू कर दिया है। खबर है कि हांगकांग में भी तबाही मचा रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड संक्रमण और मौतों में एक बड़ी वृद्धि की सूचना दी है।
भारत में घुस चुका है BA 2.2
बताया जा रहा है कि इंडियन सार्स-को-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के जरिए BA 2.2 वेरिएंट भारत में भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और लद्दाख में इसके तीन मामलों का पता चला है।
(USE IMAGE OF THIS TWEET)
https://twitter.com/TNAMCOTEnglish/status/1503301573576781830?s=20&t=AEwY7wRWlMGdMcS3S_raGw
किन लोगों को है BA 2.2 का ज्यादा खतरा
हांगकांग में बीए 2.2 मामलों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि इसका सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है. इसके अलावा टीका नहीं लगवाने लोगों को भी इसका खतरा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रिटेन में यह नया वेरिएंट इसलिए पैदा हुआ है क्योंकि बीए. 1 ने स्थानीय आबादी को आवश्यक मजबूत प्रतिरक्षा प्रदान नहीं की होगी।