उत्तर प्रदेश में जहाँ योगी आदित्यनाथ की सरकार, मंदिर, मस्जिदों व अन्य सार्वजानिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटवा रही है और सड़कों पर नमाज ना पढ़ने के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं वहीं जयपुर में नमाज के कारण सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों पर बेरिकेडिंग लगा दी है। निवासियों का कहना है कि इससे लोगों और वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहां जामा मस्जिद के आसपास जगह—जगह लाउडस्पीकर टांगे गए हैं। मस्जिद के आसपास 15 खंभों पर 30 से ज्यादा लाउस्पीकर लगाए गए हैं। इसी बीच जयपुर शहर काजी ने कहा कि बिना लाउडस्पीकर लोगों तक आवाज नहीं पहुंचती। इमाम की आवाज लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।
योगी मॉडल हमारे लिए आइडियल नहीं : शहर काजी
इस विषय पर जयपुर शहर के काजी ने कहा कि यूपी में योगी ने शहरों के नाम बदले। लाउडस्पीकर उनके लिए छोटी चीज है। योगी का मॉडल हमारे लिए आइडियल नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर भी माइक लगाए गए थे। साथ ही कचरा गाड़ी में भी लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं तो मस्जिद में क्यों नहीं। शहर काजी ने कहा कि 15 मिनट की नमाज होती है जिसमें पूरे विश्व की अमन के लिए दुआ मांगी जाती है।