अयोध्या में एक बार फिर दंगे फैलाने की साजिश की गयी। असामाजिक मानसिकता वाले लोगों द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक वस्तुओं को फेंका गया। हालाँकि यूपी पुलिस की मुस्तैदी से घटना समय रहते रोक ली गई। ये पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के सामने आते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार चार बाइक पर सवार दो-दो अज्ञात लोग धर्मस्थल के पास सीसीटीवी में देखे गए हैं। धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तु के साथ एक पोस्टर भी बरामद हुआ है, जिसपर अपशब्द लिखे हुए हैं।
With an intention to stir riots in UP's Ayodhya, suspect threw meat, holy books and put up inflammatory posters outside religious shrines. Seven arrested
Mahesh Kumar Mishra
Pratyush Srivastava
Nitin Kumar
Deepak Kumar Gaud
Brijesh Pandey
Shatrughan Prajapati
Vimal Pandey pic.twitter.com/BEVPBfB2ZE— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 28, 2022
पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर ही रही रही थी कि इसी बीच शहर के कश्मीरी मोहल्ला और घोसियाना में भी ऐसे मामले संज्ञान में आए। मामला सामने आने के बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया और इस संबंध में अफसरों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में धर्मगुरुओं को आश्वस्त दिया गया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने सौहार्द बनाए रखने के लिए सयोहग की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। टीम बनाकर अपराधियों की खोजबीन की जा रही है। किसी भी स्थिति में शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।