हफीजुल हसन अंसारी झारखण्ड में पर्यटन, युवा, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं और आजकल सांप्रदायिक कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं। हफीजुल हसन अंसारी का धमकी भरे अंदाज में दिया गया बयान कि अगर देश में हमारे 20% मुस्लिमों को परेशान किया गया तो इसका नुकसान बाकि 80% आबादी को उठाना पड़ेगा अब जमकर तूल पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत हैं और हिंदू 70 प्रतिशत और बाकि 10% अन्य समुदाय।
वीडियो में हफीजुल हसन कह रहे हैं – “सबको पता है कि जो हो रहा है, केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है हमारे साथ तो उसमें हम सबका नुकसान है। अगर हम 20 परसेंट हैं तो आप 80 परसेंट हैं, 70 परसेंट हैं, लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।”
हसन के इस्तीफे की उठी मां
उनके इस बयान को झारखण्ड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा. अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं
ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा.
अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं. pic.twitter.com/TGpS6WLnni
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) April 27, 2022
‘लड़कियां जल्दी बड़ी होती हैं, तो जल्दी हो शादी’
हफीजुल हसन झारखंड के मधुपुर से विधायक हैं। इससे पहले हसन लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल से 21 साल करने पर उनके विरोध को लेकर चर्चा में आये थे। उन्होंने कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की अपेक्षा तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों की शादी ‘बाली उमर’ में ही कर देनी चाहिए।