अफ्रीका महाद्वीप के मध्य में मौजूद Central African Republic Bitcoin को कानूनी दर्जा देने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है। Central African Republic की ministry of finance and budget और ministry of digital economy, Postal Services and Telecommunications ने एक जॉइंट डॉक्यूमेंट जमा किया है जो Bitcoin को एक स्वीकार्य करेंसी के तौर पर मान्यता देता है। इसके अलावा डॉक्यूमेंट में Crypto का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कानूनी ढांचे की जानकारी दी गई है। इस फैसले को विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है जिनका मानना है कि डिजिटल Assets से देश को फायदा हो सकता है।एक रिपोर्ट के अनुसार, नए Crypto कानून का उल्लंघन करने वालों को 20 वर्ष तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। पिछले वर्ष सितंबर में El Salvador Bitcoin को कानूनी दर्जा देने वाला पहला देश बना था। El Salvador के प्रेसिडेंट Nayib Bukele ने कहा था कि उनका देश एक Bitcoin सिटी डिवेलप करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया था कि 6.5 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट वाले Bitcoin bonds की बिक्री से इस सिटी के डिवेलपमेंट के लिए फंड मिलेगा।