शाहजहांपुर में बाबा का बुलडोजर अब शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग पर भी चलने लगा है। जिला प्रशासन ने बताया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है इसके लिए जरूरी है कि शहर में बिना नक्शा पास बनने वाली तमाम अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चले।क्यूंकि बिना नक्शे की ये अवैध कालोनी स्मार्ट सिटी में बाधा पैदा करतीं हैं। जिला प्रशासन ने शहर में हो रही ऐसी प्लाटिंग को चिन्हित कर पहले ही नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आज भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने सुभाष नगर में हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरवा दिया।