दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाद अब बुलडोजर ने पूर्वी दिल्ली की राह पकड़ ली है। दिल्ली के खिचड़ीपुर क्षेत्र में काफी समय से अवैध कब्जे की सभी दुकानों पर एमसीडी ने आज बुलडोजर चलाया। ये दुकानें लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के बिल्कुल सामने थी। दुकानदारों का कहना है कि हमारी जो भी जमा पूंजी थी वो यही थी, अब हम कैसे अपना पेट पालेंगे। दुकानदारों का साफ तौर पर कहना है कि उन्हें बिना सूचना दिए यह कार्य किया गया है जबकि इस मामले पर पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी अवैध अतिक्रमण वाले मकान या दुकाने हैं उन्हें पहले से ही अपनी दुकानों या मकानों से सामान निकालने की सूचना दे दी गयी है यदि वो ऐसा नहीं करेंगे तो नुकसान उन्ही का होगा। वही क्षेत्रीय विधायक कुलदीप ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया, कुलदीप ने एमसीडी पर भी आरोप लगाया कि एमसीडी वाले पैसे मांगने आते हैं उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने यह बुलडोजर चला दिया और गरीब लोगों की 30 साल पुरानी दुकानों को तोड़ दिया। अब देखना यह होगा कि दिल्ली में जहां-जहां अवैध कब्जे से लोगों ने दुकानें या घर बना रखे हैं उन पर क्या कार्रवाई होती है ।