केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है की किसानों की आए 10 गुना ज्यादा हो गई है. तो वही आपको बता दे मंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “किसान भागीदारी, प्राथमिक हमारी” अभियान की शुरुआत करते हुए देश भर के किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के तहत किसानों की आय दोगुनी ही नहीं बल्कि 10 गुना हुई है। कृषि मंत्री ने किसानों की आय में दो से दस गुना तक की वृद्धि होने का आज दावा करते हुए कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों को गांव गांव में जा कर खेती कर रहे लोगों को जागरुक करना चाहिए जिससे वे भी समृद्ध बने।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से अच्छी कीमत मिल रही है। गेहूं और सरसों का बेहतर मूल्य मिल रहा है तथा सरसों तेल में मिलावट को रोका गया है जिससे किसान बहुत खुश हैं। सरकार इस प्रकार के अन्य कदम भी उठायेगी जो किसानों के हित में हो।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इससे भंउारण तथा अन्य सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस मामले में बैंकों का योगदान सराहनीय रहा है। मंत्री ने जो दावा किया है उसको लेकर कुछ किसानों का कहना है की ऐसा कुछ नहीं है आए में इतना इजाफा नहीं हुआ है सरकार झूठ बोलती है अब यह तो मंत्री जी को ही पता होगा की कितना इजाफा हुआ है और कितना सच है और कितना झूठ फिलहाल इस दावे को लेकर कुछ मंत्री के साथ है तो कुछ मंत्री के खिलाफ..