पिछले कई दिनों से जारी सभी अटकलों पर विराम लग गया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस से नहीं जुड़ेंगे। पीके ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने उन्हें अपने ‘एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप’ (EAG) में शामिल होने की पेशकश की थी। हालांकि, पीके को यह ऑफर पसंद नहीं आया। प्रशांत किशोर ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। इसकी लैंग्विज से इनकार की वजह का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि पार्टी ईएजी का हिस्सा बनाकर उन पर चुनावों की पूरी जिम्मेदारी डालना चाहती थी। शायद यही बात उन्हें रास नहीं आई।
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को इस बारे में ट्वीट के जरिये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने ईएजी के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरी विनम्र राय में परिवर्तनकारी सुधारों के जरिये गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।’