दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में पुराने हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद खलबली मच गई। एक पुरानी ऐतिहासिक गुंबद के पास यह हैंड ग्रेनेड पढ़ा था स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी उसके बाद से दिल्ली पुलिस बम स्क्वायड की टीम यहां मौके पर पहुंची और इस बम की जांच शुरू कर दी है। यह बम निगम पार्षद भगत सिंह टोकस के निवास के ठीक बगल में मिला है भगत सिंह टोकस इस घटना के बाद आरोप लगाया है कि वह मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने कर माधवपुरम रखने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण इनका कहना है इन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है इनके घर के ठीक बगल में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इनका कहना है कि यह अगर कोई असामाजिक तत्व द्वारा इन को डराने के लिए यहां किसी ने बम रखा हो तो वह ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं है हालांकि यह हैंड ग्रेनेड यहां कहां से आया इसकी जांच दिल्ली पुलिस की टीम कर रही है।
