राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन क भवन के निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूर काम में जुटे थे. इसी दौरान इस निर्माणाधीन भवन का कुछ हिस्सा भर-भराकर गिर पड़ा. मौके पर काम कर रहे मजदूर कुछ समझ ही नहीं पाए. बताया जा रहा है कि वहां काम कर रहे पांच मजदूर निर्माणाधीन भवन के मलबे में दब गए हैं. हादसे की सूचना पाकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम ने कटर्स और अन्य उपकरणों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर दिल्ली फायर ब्रिगेड ने तत्काल चार दमकल मौके पर भेज दिए. जबकि मलबा हटाने में जेसीबी का उपयोग भी किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ अब तक 5 में से 4 मजदूरों को रेस्क्यू किया जा चुका है।