महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल एनसीपी के मुंबई-उत्तर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुंबई उत्तर जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा हसन खान गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री आवास के बाहर नमाज, चालीसा पाठ आदि करने की आज्ञा माँगी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र से अनुरोध करती हूं कि मुझे भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र और गुरु ग्रंथ पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाए। कृपया मुझे इसके लिए दिन और समय भी बताएं।’
फहमीदा का कहना है कि अगर हिंदुत्व, जैन धर्म से भारत की मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और भुखमरी जैसे हालात सुधरते हैं तो देशहित के लिए मैं पीएम आवास के बाहर यह पाठ करना चाहूंगी।