भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर 66 वर्षीय अरुण लाल दूसरी शादी कर रहे हैं। उनकी शादी के निमंत्रण पत्र भी छप चुके हैं और बंटने लगे हैं। अरुण की शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी. शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा. एक महीने पहले ही उनकी इंगेजमेंट हुई थी।
28 साल छोटी हैं दुल्हन
अरुण लाल लम्बे वक़्त से अपनी होने वाली दुल्हन बुलबुल साहा के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों काफी पुराने दोस्त हैं। बुलबुल की उम्र 38 वर्ष है, यानि अरुण लाल से वो 28 साल छोटी हैं। सूत्रों की मानें तो अरुण अपनी पहली पत्नी रीना की मर्जी से ही दूसरी शादी कर रहे हैं। दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है. खबरें हैं कि रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं.
2016 में हुआ था कैंसर
अरुण ने साल 1982 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली और बंगाल के लिए क्रिकेट खेला है। उनकी शादी में भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अधिकारियों, साथी क्रिकेटर्स, बंगाल के क्रिकेटर्स और बाकी परिवारजनों को आमंत्रित किया जाएगा. अरुण को 2016 में कैंसर हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी. फिर उन्होंने बीमारी को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली.