दुनिया को लग ही रहा था कि उसने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है, तब ही उसके नए वैरिएंट्स ने चीन को चपेट में लेना शुरू कर दिया। इस बीच भारत में भी कोरोना का एक नया XE वेरिएंट सामने आया है। माना जा रहा है कि ये नया वैरिएंट भारत में चौथी लहर का कारण बन सकता है। चिंता की बात ये है कि नए वैरिएंट की जद में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी आ रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक संक्रमित बच्चों में सबसे पहले एक लक्षण नजर आ रहा है जिसे माता-पिता को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए.
कोविड संक्रमित बच्चों में नजर आने वाले लक्षण –
बच्चों में नजर आ रहा सबसे पहला लक्षण डायरिया या पेट दर्द,
अन्य लक्षणों में बुखार, गले में दर्द, सूखी खांसी, थकान सांस लेने में दिक्कत, नाक बहना, ठंड लगना, सिर दर्द, उल्टी और दस्त होना, मांसपेशियों में दर्द भी शामिल हैं.
कैसे करें बचाव?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही करना उनको महंगा पड़ सकता है। माता – पिता बच्चों के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल सुनिश्चित करें, न्यूट्रीशन से भरपूर खाना खिलाएं, अच्छी नींद लें, साफ़-सफाई का ध्यान रखें, टीकाकरण योग्य बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।